Saturday 27 October 2012

Bakri EID

 Bakri Eid 


Bakri Eid is the Id Ul Zuha.For this occasion many days before its preparation start. Mainly Goat is collected and tamed for the festival. Goats are purchased and kept like tamed animal, on the day of Bakri id, they are cut and served as flesh to Lord first and then distributed among near and dear one. It is prepared with spices and made into edible form of non vegetarian dish. After navratra, India celebrates this major festival of Muslims. The Bakri id day is declared as national holiday and all schools, colleges, offices, government organizations remain close on this day.

Every people wear new clothes and come out of home. They meet and greet each other with warm and brotherhood gesture. This festival of India is to spread brother hood in country. Every Muslim follower enjoys the festival with great pomp and show and makes tasty delicious cuisines especially mutton must; offered to god. Early morning they get up, wear new clothes and go to mosque. After their prayer, Goats are cut and distributed among all. These are made with many liked dishes and enjoyed as the eating festival.

The offering of goat, is in their ancient culture and still followed. It is a kind of another form of Id Ul Zuha. In Id, they celebrated the festival in full moon day with sweet dishes and other tasty cuisines and dishes. Bakri id is another form celebrated with non vegetarian dishes. All Indian enthusiastically participate in this festival  and make it a major one of Indian festivals.

Eid Al-Adha Mubarak


Warm Regards,
Team Of MVPPL
Dhanraj Group,
27, Mahavir Centre,
2nd Floor, Sector-17,Vashi,
Navi Mumbai-400703
Maharashtra
Telephone:022-66096029 | 022-27662451 
Website :  www.mountviewprojects.in
Email:       info@mountviewprojects.in
                sales@mountviewprojects.in


Tuesday 23 October 2012

Special Offers For This Dussehra 2012

Dussehra  

Dussehra is celebrated all over India with great enthusiasm every year on the 10th day of Ashwin month according to the Hindu calendar.

This Day Sri Ram (the eighth incarnation of Lord Vishnu) killed the great demon Raavan, the king of Lanka, who had abducted Sri Ram’s wife Sita. This day is also known as ‘Vijayadashami’ to mark the 10th day of the war that culminated in the victory of Sri Ram (Good) over Raavan (Evil).

Rituals of Dussehra in India

Worship of the Goddess is the oldest tradition, signifying the female deity's supremacy over the male Gods who are unable to destroy the demon.The worship of Durga Mata has also social implications. As Goddess of war, she is a particular favourite of the Kshatriyas, the warrior caste, once constituting the ruling elite and aristocracy.

During this time people decorate the entrance of their houses with torans, and flower studded strings. The leaves of the Apta tree are collected and exchanged among friends and relatives as gold.

 Dussehra Puja in India varies from place to place and is influenced by local myth and religious beliefs.
 The festival is also celebrated with intense fervour and zest, in West Bengal. The vibrant festivities last for ten days, of which nine nights are spent in worship, 'Navaratri'.


  


At Hatnoli












The tenth day is devoted to the worship of goddess Durga, who occupies a special position in the Hindu pantheon of gods and goddesses. She is 'Shakti', the cosmic energy that animates all beings. Beautiful idols of the Mother Goddess are worshipped in elaborate pandals for nine days, and on the ninth day, these are carried out in procession for immersion (visarjan) in a river or pond.

Warm Regards,
Team Of MVPPL
Dhanraj Group,
27, Mahavir Centre,
2nd Floor, Sector-17,Vashi,
Navi Mumbai-400703
Maharashtra
Telephone:022-66096029 | 022-27662451 
Website :  www.mountviewprojects.in
Email:       info@mountviewprojects.in
                sales@mountviewprojects.in


Durga pooja ke antim din Mata Siddhidatri ki pooja

सिद्ध गन्धर्व यज्ञद्यैर सुरैर मरैरपि |

सेव्यमाना सदा भूयात्‌ सिद्धिदा सिद्धि दायिनी ||
नवरात्र के अंतिम दिन माता सिद्धिदात्री की आराधना इस मंत्र से करना चाहिए नवरात्र के अंतिम दिन देवी दुर्गा की नवीं शक्ति और भक्तों को सब प्रकार की सिद्धियां प्रदान करनेवाली मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है. मार्कंडेय पुराण के अनुसार माता अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व ये आठ प्रकार की सिद्धियां प्रदान करनेवाली हैं, जिस कारण इनका नाम सिद्धदात्री पड़ा. अपने लौकिक रूप में मां सिद्धिदात्री चार भुजाओं वाली हैं. इनका वाहन सिंह है. ये कमल के पुष्प पर आसीन हैं. आस्थावान भक्तों की मान्यता है कि इस दिन शास्त्रीय विधि-विधान और पूर्ण निष्ठा के साथ माता की उपासना करने से उपासक को सभी प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती है. देवी पुराण के अनुसार भगवान शिव ने इनकी कृपा से ही इन सिद्धियों को प्राप्त किया था और इनकी अनुकम्पा से ही भगवान शिव का आधा शरीर देवी का हुआ था, जिस कारण भोलेनाथ अर्द्धनारीश्वर नाम से विख्यात हुए.

Warm Regards,
Team Of MVPPL
Dhanraj Group,
27, Mahavir Centre,
2nd Floor, Sector-17,Vashi,
Navi Mumbai-400703
Maharashtra
Telephone:022-66096029 | 022-27662451 
Website :  www.mountviewprojects.in
Email:       info@mountviewprojects.in
                sales@mountviewprojects.in

Monday 22 October 2012

Durga pooja ke ashtami tithi ko Mata Mahagauri ki pooja


श्वेते वृषे समारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः |

महागौरी शुभं दद्यान्त्र महादेव प्रमोददा ||

दुर्गा पूजा के अष्टमी तिथि को माता महागौरी की पूजा इस मंत्र से करना चाहिए.भक्तों के सारे पापों को जला देनेवाली और आदिशक्ति मां दुर्गा की 9 शक्तियों की आठवीं स्वरूपा महागौरी की पूजा नवरात्र के अष्टमी तिथि को किया जाता है. पौराणिक कथानुसार मां महागौरी ने अपने पूर्व जन्म में भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की थी, जिसके कारण इनके शरीर का रंग एकदम काला पड़ गया था. तब मां की भक्ति से प्रसन्न होकर स्वयं शिवजी ने इनके शरीर को गंगाजी के पवित्र जल से धोया, जिससे इनका वर्ण विद्युत-प्रभा की तरह कान्तिमान और गौर वर्ण का हो गया और उसी कारणवश माता का नाम महागौरी पड़ा. माता महागौरी की आयु आठ वर्ष मानी गई है. इनकी चार भुजाएं हैं, जिनमें एक हाथ में त्रिशूल है, दूसरे हाथ से अभय मुद्रा में हैं, तीसरे हाथ में डमरू सुशोभित है और चौथा हाथ वर मुद्रा में है. इनका वाहन वृष है. नवरात्र की अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा का बड़ा महात्म्य है. मान्यता है कि भक्ति और श्रद्धा पूर्वक माता की पूजा करने से भक्त के घर में सुख-शांति बनी रहती है और उसके यहां माता अन्नपूर्णा स्वरुप होती है. इस दिन माता की पूजा में कन्या पूजन और उनके सम्मान का विधान है.


Warm Regards,
Team Of MVPPL
Dhanraj Group,
27, Mahavir Centre,
2nd Floor, Sector-17,Vashi,
Navi Mumbai-400703
Maharashtra
Telephone:022-66096029 | 022-27662451 
Website :  www.mountviewprojects.in
Email:       info@mountviewprojects.in
                sales@mountviewprojects.in

Sunday 21 October 2012

Durga Pooja ke saptami tithi ko Maa Kaalratri ki pooja vandna


वाम पादोल्ल सल्लोहलता कण्टक भूषणा |
वर्धन मूर्ध ध्वजा कृष्णा कालरात्रि भर्यङ्करी ||

दुर्गा पूजा के सप्तमी तिथि को मां कालरात्रि की पूजा वंदना इस मंत्र से करना चाहिए.
नवरात्री की सप्तमी तिथि को आदिशक्ति दुर्गा की 9 शक्तियों की सातवीं स्वरूपा और अन्धकार का नाश कर प्रकाश प्रदान करने वाली मां कालरात्रि की पूजा होती है. भय का विनाश करने वाली और काल से अपने भक्तों की रक्षा करने वाली मां कालरात्रि का स्वरुप बड़ा ही भयानक है, लेकिन ये शरणागतों को सदैव शुभ फल देनेवाली मानी जाती है, जिस कारण माता को शुभंकरी भी कहा जाता है. लौकिक स्वरुप में माता के शरीर का रंग अमावस्या रात की तरह एकदम काला है. सिर के बाल बिखरे हैं. इनके तीन नेत्र हैं जो ब्रह्माण्ड के समान सदृश्य गोल है. गले में विद्युत् की तरह चमकने वाली माला है. इनकी नासिका से अग्नि की भयंकर ज्वाला निकलती रहती है. दुर्गा पूजा में सप्तमी की पूजा का बड़ा महत्व होता है क्योंकि देवी का यह रूप सिद्धि प्रदान करने वाला है. यह दिन तांत्रिक क्रिया की साधना करने वाले भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. शास्त्रानुसार इस दिन पहले कलश की पूजा करनी चाहिए, फिर नवग्रह, दशदिक्पाल, माता के परिवार में उपस्थित देवी-देवताओं और फिर माता कालरात्रि की पूजा करनी चाहिए. इससे भक्तों को मनोवांछित फल मिलता है.


Warm Regards,
Team Of MVPPL
Dhanraj Group,
27, Mahavir Centre,
2nd Floor, Sector-17,Vashi,
Navi Mumbai-400703
Maharashtra
Telephone:022-66096029 | 022-27662451 
Website :  www.mountviewprojects.in
Email:       info@mountviewprojects.in
                sales@mountviewprojects.in

Friday 19 October 2012

Durga Pooja ke chhathe din Katyayani ki pooja


||चंद्र हासोज्ज वलकरा शार्दू लवर वाहना |
कात्यायनी शुभं दद्या देवी दानव घातिनि ||



नवरात्र के छठे दिन इस मंत्र से माता कात्यायनी की पूजा वंदना करना चाहिए.

नवरात्री के छठे दिन आदिशक्ति मां दुर्गा की षष्ठम रूप और असुरों तथा दुष्टों का नाश करनेवाली भगवती कात्यायनी की पूजा की जाती है. मार्कण्डये पुराण के अनुसार जब राक्षसराज महिषासुर का अत्याचार बढ़ गया, तब देवताओं के कार्य को सिद्ध करने के लिए देवी मां ने महर्षि कात्यान के तपस्या से प्रसन्न होकर उनके घर पुत्री रूप में जन्म लिया. चूँकि महर्षि कात्यान ने सर्वप्रथम अपने पुत्री रुपी चतुर्भुजी देवी का पूजन किया, जिस कारण माता का नाम कात्यायिनी पड़ा. मान्यता है कि यदि कोई श्रद्धा भाव से नवरात्री के छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा आराधना करता है तो उसे आज्ञा चक्र की प्राप्ति होती है. वह भूलोक में रहते हुए भी अलौकिक तेज़ से युक्त होता है और उसके सारे रोग, शोक, संताप, भय हमेशा के लिए विनष्ट हो जाते हैं. मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण को पति रूप में प्राप्त करने के लिए रुक्मिणी ने इनकी ही आराधना की थी, जिस कारण मां कात्यायनी को मन की शक्ति कहा गया है.



Warm Regards,
Team Of MVPPL
Dhanraj Group,
27, Mahavir Centre,
2nd Floor, Sector-17,Vashi,
Navi Mumbai-400703
Maharashtra
Telephone:022-66096029 | 022-27662451 
Website :  www.mountviewprojects.in
Email:       info@mountviewprojects.in
                sales@mountviewprojects.in

Durga pooja ke panchavi swaroopa Bhagvati Skandmata ki pooja


 ||सिंहासना गता नित्यं पद्माश्रि तकरद्वया |

शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी ||

                 नवरात्र के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा इस मंत्र के द्वारा की जानी चाहिए.

समस्त इच्छाओं को पूर्ण करनेवाली और आदिशक्ति दुर्गा की पांचवी स्वरूपा भगवती स्कंदमाता की पूजा नवरात्र के पांचवे दिन की जाती है. भगवान स्कन्द की माता होने के कारण श्री दुर्गा के इस स्वरुप को स्कंदमाता कहा जाता है. माता के विग्रह में भगवान स्कन्द बाल रूप में इनके गोद में बैठे हुए हैं. माता की चार भुजाएं हैं, जिनमें दाहिने तरफ की ऊपर वाली भुजा से श्री स्कन्द को पकड़ी हुई हैं. इनका वर्ण पूर्णतः शुभ है और ये कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं, जिस कारण माता को पद्मासना देवी भी कहा जाता है. आस्थावान भक्तो में मान्यता है कि यदि कोई श्रद्धा और भक्ति पूर्वक मां स्कंदमाता की पूजा करता है तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है और उसे इस मृत्युलोक में परम शांति का अनुभव होने लगता है. माता की कृपा से उसके लिए मोक्ष के द्वार स्वयमेव सुलभ हो जाता है. पौराणिक कथानुसार भगवती स्कन्दमाता ही पर्वतराज हिमालय की पुत्री पार्वती है. महादेव की पत्नी होने के कारण माहेश्वरी और अपने गौर वर्ण के कारण गौरी के नाम से भी माता का पूजन किया जाता है. माता को अपने पुत्र से अधिक स्नेह है, जिस कारण इन्हें इनके पुत्र स्कन्द के नाम से ही पुकारा जाता है.


Warm Regards,
Team Of MVPPL
Dhanraj Group,
27, Mahavir Centre,
2nd Floor, Sector-17,Vashi,
Navi Mumbai-400703
Maharashtra
Telephone:022-66096029 | 022-27662451 
Website :  www.mountviewprojects.in
Email:       info@mountviewprojects.in
                sales@mountviewprojects.in

Thursday 18 October 2012

Durga Pooja ke chauthe din Mata Kooshmanda ki pooja-vandna

Navratri 2012  is Only for 8 DAYS , 3rd and 4th are together on 18th )

||सूरा सम्पूर्ण कलशं रुधिरा प्लुतमेव च |

दधानां हस्त पदमयां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे ||

दुर्गा पूजा के चौथे दिन माता कूष्मांडा की पूजा-वंदना इस मंत्र द्वारा करनी चाहिए.

नवरात्र के चौथे दिन आदिशक्ति मां दुर्गा का चतुर्थ रूप श्री कूष्मांडा की पूजा की जाती है. अपने उदर से ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण मां दुर्गा के इस स्वरुप को कूष्मांडा के नाम से पुकारा जाता है. दुर्गा पूजा के चौथे दिन भगवती श्री कूष्मांडा के पूजन से भक्त को अनाहत चक्र जाग्रति की सिद्धियां प्राप्त होती है. अपने दैवीय स्वरुप में मां कूष्मांडा बाघ पर सवार हैं, इनके मस्तक पर रत्नजड़ित मुकुट है और अष्टभुजाधारी होने के कारण इनके हाथों में कमल, सुदर्शन, चक्र, गदा, धनुष-बाण, अक्षतमाला, कमंडल और कलश सुशोभित हैं. भगवती कूष्मांडा की अराधना से श्रद्धालु रोग, शोक और विनाश से मुक्त होकर आयु, यश, बल और बुद्धि को प्राप्त करता है. श्रद्धावान भक्तों में मान्यता है कि यदि कोई सच्चे मन से माता के शरण को ग्रहण करता है तो मां कूष्मांडा उसे आधियों-व्याधियों से विमुक्त करके सुख, समृद्धि और उन्नति की ओर ले जाती है. मान्यतानुसार नवरात्र के चौथे दिन मां कूष्मांडा के पूजन के बाद भक्तों को तेजस्वी महिलाओं को बुलाकर उन्हें भोजन कराना चाहिए और भेंट स्वरुप फल और सौभाग्य के सामान देना चाहिए. इससे माता भक्त पर प्रसन्न रहती है और हर समय उसकी सहायता करती है.

Warm Regards,
Team Of MVPPL
Dhanraj Group,
27, Mahavir Centre,
2nd Floor, Sector-17,Vashi,
Navi Mumbai-400703
Maharashtra
Telephone:022-66096029 | 022-27662451 
Website :  www.mountviewprojects.in
Email:       info@mountviewprojects.in
                sales@mountviewprojects.in

Wednesday 17 October 2012

Duraga Mata ke tisre din Mata Chandraghanta ki pooja-vandna

||पिण्डज प्रवरारुढ़ा चण्डकोपास्त्र कैर्युता |
प्रसादं तनुते मह्यं चंद्र घंष्टेति विश्रुता ||



नवरात्र के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की पूजा-वंदना इस मंत्र के द्वारा की जाती है-

मां दुर्गा की 9 शक्तियों की तीसरी स्वरूपा भगवती चंद्रघंटा की पूजा नवरात्र के तीसरे दिन की जाती है. माता के माथे पर घंटे आकार का अर्धचन्द्र है, जिस कारण इन्हें चन्द्रघंटा कहा जाता है. इनका रूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है. माता का शरीर स्वर्ण के समान उज्जवल है. इनका वाहन सिंह है और इनके दस हाथ हैं जो की विभिन्न प्रकार के अस्त्र-शस्त्र से सुशोभित रहते हैं. सिंह पर सवार मां चंद्रघंटा का रूप युद्ध के लिए उद्धत दिखता है और उनके घंटे की प्रचंड ध्वनि से असुर और राक्षस भयभीत करते हैं. भगवती चंद्रघंटा की उपासना करने से उपासक आध्यात्मिक और आत्मिक शक्ति प्राप्त करता है और जो श्रद्धालु इस दिन श्रद्धा एवं भक्ति पूर्वक दुर्गा सप्तसती का पाठ करता है, वह संसार में यश, कीर्ति एवं सम्मान को प्राप्त करता है. माता चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना भक्तो को सभी जन्मों के कष्टों और पापों से मुक्त कर इसलोक और परलोक में कल्याण प्रदान करती है और भगवती अपने दोनों हाथो से साधकों को चिरायु, सुख सम्पदा और रोगों से मुक्त होने का वरदान देती हैं. मनुष्य को निरंतर माता चंद्रघंटा के पवित्र विग्रह को ध्यान में रखते हुए साधना की ओर अग्रसर होने का प्रयास करना चाहिए और इस दिन महिलाओं को घर पर बुलाकर आदर सम्मान पूर्वक उन्हें भोजन कराना चाहिए और कलश या मंदिर की घंटी उन्हें भेंट स्वरुप प्रदान करना चाहिए. इससे भक्त पर सदा भगवती की कृपा दृष्टि बनी रहती है.


Warm Regards,
Team Of MVPPL
Dhanraj Group,
27, Mahavir Centre,
2nd Floor, Sector-17,Vashi,
Navi Mumbai-400703
Maharashtra
Telephone:022-66096029 | 022-27662451 
Website :  www.mountviewprojects.in
Email:       info@mountviewprojects.in
                sales@mountviewprojects.in
       

Durga Pooja ke dusre din Maa Brahmcharini ki pooja vandna


 ||दधाना कर पद्माभ्यामक्ष माला कमण्डलु |

देवी प्रसीदतु मणि ब्रह्मचारिणीय नुत्तमा ||


दुर्गा पूजा के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-वंदना इस मंत्र द्वारा की जाती है.

दुर्गा पूजा के दूसरे दिन मां दुर्गा की दूसरी शक्ति स्वरूपा भगवती ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. माता तपस्या का आचरण करने वाली हैं, जिस कारण इन्हें ब्रह्मचारिणी कहा जाता है. माता ब्रह्मचारिणी का स्वरुप बहुत ही सात्विक और भव्य है. ये श्वेत वस्त्र में लिपटी हुई कन्या रूप में हैं जिनके दाहिने हाथ में जप की माला और बाएं हाथ में कमंडल रहता है. नवरात्र के दूसरे दिन साधक अपने मन को मां ब्रह्मचारिणी के चरणों में लगाते हैं और कुण्डलिनी शक्ति को जागृत करने के लिए साधना करते हैं. मां दुर्गा की 9 शक्ति का यह दूसरा रूप भक्तों और साधकों को अनंत कोटि फल प्रदान करने वाला है. इनकी उपासना करने से उपासक के मन में सदाचार, तप, वैराग्य और संयम की भावना जागृत होती है. पौराणिक कथानुसार अपने पूर्व जन्म में मां ब्रह्मचारिणी भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए देवर्षि नारद के उपदेश से कठिन तपस्या की थी. इन्होने इस तपस्या के दौरान एक हज़ार वर्ष तक केवल फल खाकर व्यतीत किए और सौ वर्ष तक केवल शाक पर निर्भर रहीं. अपने कठिन उपवास के समय मां केवल जमीन पर टूट कर गिरे बेलपत्रों को खाकर तीन हज़ार वर्ष तक भगवान शिव की अराधना करती रही और फिर कई हज़ार वर्षों तक वह निर्जल और निराहार ही व्रत करती रही, तब जाकर भगवान भोलेनाथ इन्हें पति रूप में प्राप्त हुए थे.


Warm Regards,
Team Of MVPPL
Dhanraj Group,
27, Mahavir Centre,
2nd Floor, Sector-17,Vashi,
Navi Mumbai-400703
Maharashtra
Telephone:022-66096029 | 022-27662451 
Website :  www.mountviewprojects.in
Email:       info@mountviewprojects.in
                sales@mountviewprojects.in
       

Tuesday 16 October 2012

Durga Pooja ke pratham din Mata Shailputri ki pooja-vandana


||वंदे वाद्द्रिछतलाभाय चंद्रार्धकृतशेखराम |

वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम्‌ ||



दुर्गा पूजा के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा-वंदना इस मंत्र द्वारा की जाती है.

मां दुर्गा की पहली स्वरूपा और शैलराज हिमालय की पुत्री शैलपुत्री के पूजा के साथ ही दुर्गा पूजा आरम्भ हो जाता है. नवरात्र पूजन के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ इनकी ही पूजा और उपासना की जाती है. माता शैलपुत्री का वाहन वृषभ है, उनके दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का पुष्प रहता है. नवरात्र के इस प्रथम दिन की उपासना में योगी अपने मन को 'मूलाधार' चक्र में स्थित करते हैं और यहीं से उनकी योग साधना प्रारंभ होता है.

पौराणिक कथानुसार मां शैलपुत्री अपने पूर्व जन्म में प्रजापति दक्ष के घर कन्या रूप में उत्पन्न हुई थी. उस समय माता का नाम सती था और इनका विवाह भगवान् शंकर से हुआ था. एक बार प्रजापति दक्ष ने यज्ञ आरम्भ किया और सभी देवताओं को आमंत्रित किया परन्तु भगवान शिव को आमंत्रण नहीं दिया. अपने मां और बहनों से मिलने को आतुर मां सती बिना निमंत्रण के ही जब पिता के घर पहुंची तो उन्हें वहां अपने और भोलेनाथ के प्रति तिरस्कार से भरा भाव मिला. मां सती इस अपमान को सहन नहीं कर सकी और वहीं योगाग्नि द्वारा खुद को जलाकर भस्म कर दिया और अगले जन्म में शैलराज हिमालय के घर पुत्री रूप में जन्म लिया. शैलराज हिमालय के घर जन्म लेने के कारण मां दुर्गा के इस प्रथम स्वरुप को शैल पुत्री कहा जाता है.




Warm Regards,
Team Of MVPPL
Dhanraj Group,
27, Mahavir Centre,
2nd Floor, Sector-17,Vashi,
Navi Mumbai-400703
Maharashtra
Telephone:022-66096029 | 022-27662451 
Website :  www.mountviewprojects.in
Email:       info@mountviewprojects.in
                sales@mountviewprojects.in
       

Mvppl: Rarest of Rare Navratri after 34 Years -2012 Navra...

Mvppl: Rarest of Rare Navratri after 34 Years -2012 Navra...: ॥  सर्व मंगलं मांगल्ये शिवे सर्वाथ साधिके ।   शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुऽते ॥ Spiritual odes to offer Goddess ...

Rarest of Rare Navratri after 34 Years -2012 Navrati





॥ सर्व मंगलं मांगल्ये शिवे सर्वाथ साधिके । 
शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुऽते ॥



Spiritual odes to offer Goddess Durga this Navratri would remain vibrant for 8 days only as this time the bright half of the Ashwin lunar month faces a merger of 3rd and 4th Tithi on the 18th October as per the Hindu almanac.
But, the Rarest and prolific combination of this Navratri would be its onset from the 16th October, Tuesday and ending on the next Tuesday itself i.e. on the 23rd October.
This exceptional combination took place 34 Years back in 1978 and would happen again in 2039 after 27 years.
Tuesday also happens to be the most liked day by Goddess Durga according to religious hymns and prayers. Astrologers acclaim this combo very rewarding for spiritual aspirants, chanters and Lord Hanuman’s devotees too as the Mars planet would be in its own zodiac sign and the Saturn would remain in its highest degree of zodiac sign during all the 8 days.
Navratri (Navaratri) is a 9 day festival in Hinduism of  the worship of  Goddess Durga and entails traditional folk group dances known as Garba  & other festivities. Navratri actually means 9 nights in Sanskrit, nava meaning the number ’9′ and ratri meaning ‘nights’. 
During these nine nights and ten days, nine forms of Shakti/Devi are worshiped and is celebrated for Goddess Durga, the manifestation of Deity in form of Shakti, which is the representation of power.  Navaratri is divided into three-day sets, each devoted to a different aspect of the supreme goddess. T
he first three days are devoted to Durga (to destroy all our vices, impurities, and defects). 
The next three day set is devoted to Lakshmi (the giver of spiritual and material wealth), and the last set is devoted to Saraswati (the goddess of wisdom). 
The 10th day is commonly referred to as Vijayadashami or Dussehra, which is the day Goddess Durga defeated demons known as Shumbh and NiShumbh. Dussehra is also the day Lord Ram defeated Ravan. The dates of Navaratri are determined according to the lunar calendar.
The Hindu festival of Navaratri is celebrated all around the world, mainly in india . 
In the Indian state of Gujarat, Navratri is celebrated with greater attention as it is local culture to participate in the traditional folk dance Garba.
 In some Indian communities, people participate in fasts during this season that lasts for the nine days of Navratri. The festival culminates on Mahanavami. On this day, Kanya Puja is performed. 
Nine young girls representing the nine forms of Goddess Durga are worshiped. Their feet are washed as a mark of respect for the Goddess and then they are offered new clothes as gifts by the worshiper.


Warm Regards,
Team Of MVPPL
Dhanraj Group,
27, Mahavir Centre,
2nd Floor, Sector-17,Vashi,
Navi Mumbai-400703
Maharashtra
Telephone:022-66096029 | 022-27662451 
Website :  www.mountviewprojects.in
Email:       info@mountviewprojects.in
                sales@mountviewprojects.in
       


Mvppl: Return on investment

Mvppl: Return on investment: 20% return on investment  on residential Properties in Navi Mumbai  The lesser-known nodes in Navi Mumbai are touted to bring in g...

Monday 15 October 2012

Return on investment


20% return on investment 

on residential Properties in Navi Mumbai 


The lesser-known nodes in Navi Mumbai are touted to bring in good returns for property investments.

Places like Kalamboli, Ulwe and Roadpali are the areas where an apartment buyer can expect at least 20-30 per cent returns on investments, owing to appreciation in apartment prices. Infrastructure and the location of these areas are key to their elevated residential prominence.

What make these places so attractive is their infrastructure and the overall location ?

Kalamboli, situated at the junction of the Sion Panvel Highway, NH4, Panvel By-Pass, Mumbai-Goa and Mumbai-Pune expressway. “The area benefits from easy accessibility and also in the proximity to the proposed new airport in Navi Mumbai,

Property analysts guarantee 30 per cent return on capital investment in the coming future on apartments. Further boost will come in from the proposed Navi Mumbai SEZ and the approval of the largest sea link the – Sewri-Nhava Mumbai Trans Harbour Link (MTHL).

Good business is coming from Karanjade, Ulwe and Dronagiri in Navi Mumbai these areas also.

Don’t Wait More Invest Now in Navi Mumbai



Warm Regards,
Team Of MVPPL
Dhanraj Group,
27, Mahavir Centre,
2nd Floor, Sector-17,Vashi,
Navi Mumbai-400703
Maharashtra
Telephone:022-66096029 | 022-27662451 
Website :  www.mountviewprojects.in
Email:       info@mountviewprojects.in
                sales@mountviewprojects.in
Download : Company Presentation
       

Tuesday 9 October 2012

New Development At Our SIte











Team of MVPPL | Website: www.mountviewproject.in | 
Email:-sales@mountviewprojectsin@info@mountviewprojects.in